नशे में धुत युवती ने आधी रात किया हंगामा-सड़क पर पटका मोबाइल
युवती की हालत देखकर कुछ लोगों ने जब वीडियो बनाने का प्रयास किया तो नशे में धुत हुई युवती ने मोबाइल के ऊपर हाथ मार दिया।
लखनऊ। आधी रात में नशे में धुत एक युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा बरपाया। बीच सड़क पर हंगामा करते हुए लोगों से मदद मांग रही युवती का आरोप था कि उसके फेसबुक फ्रेंड के भाई ने उसके पैर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी है। लोगों ने विकासनगर पुलिस को सूचना दी। युवती की हालत देखकर कुछ लोगों ने जब वीडियो बनाने का प्रयास किया तो नशे में धुत हुई युवती ने मोबाइल के ऊपर हाथ मार दिया। पुलिस के पहुंचते ही युवती पतली गली से हवा हो गई।
दरअसल सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। नशे में बुरी तरह से धुत एक युवती विकासनगर इलाके में देर रात सड़क पर हंगामा करते हुए आते जाते लोगों से मदद मांग रही थी। उसका आरोप था कि उसके फेसबुक फ्रेंड के भाई ने उसके पैर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी है। लोगों ने विकासनगर पुलिस को इस मामले की सूचना देते हुए युवती की हालत को देखकर जब वीडियो बनाने का प्रयास किया तो नशे में धुत हुई युवती ने वीडियो बना रहे युवक के मोबाइल पर हाथ मार दिया। वायरल हो रही वीडियो में युवती बोलती हुई दिखाई दे रही है कि वह दोस्तों के साथ पार्टी में गई थी। जहां उसे धोखे से शराब पिला दी गई है। इसके बाद शराब पिलाने वाले दोस्तों द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया गया। राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवती से लिखित में शिकायत दर्ज कराने को कहा तो वह मौका हाथ लगते ही वहां से चुपचाप निकल गई। सुबह वीडियो के बारे में जब उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई तो विकासनगर थाने से इसकी रिपोर्ट तलब की गई। प्रभारी निरीक्षक आनंद तिवारी ने कहा है कि युवती ने लिखित में शिकायत नहीं दी है।