मुख्तार अंसारी की वजह से जेलर एवं दो डिप्टी जेलर सस्पेंड- डीआईजी..

जेल के तीन आला अफसरों के खिलाफ की गई सस्पेंशन की इस कार्यवाही से अब हड़कंप मच गया है।;

Update: 2024-03-24 06:44 GMT

बांदा। कारागार में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी से जुड़े एक मामले में डीआईजी जेल द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बांदा जेल के जेलर तथा दो डिप्टी जेलर सस्पेंड कर दिए गए हैं। जेल के तीन आला अफसरों के खिलाफ की गई सस्पेंशन की इस कार्यवाही से अब हड़कंप मच गया है।




 रविवार को डीआईजी जेल की ओर से पिछले महीने किए गए मंडल कारागार के निरीक्षण के दौरान कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को लाने और ले जाने में मिली लापरवाही के बाद की गई कार्रवाई के अंतर्गत बांदा जेल के जेलर योगेश कुमार एवं डिप्टी जेलर राजेश कुमार एवं अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि सस्पेंड किए गए तीनों जेल अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बांदा जेल के तीन आला अफसरों के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब जेल प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।




 


Tags:    

Similar News