ADG ने दूसरों की मदद करने वाले नागरिकों को किया सम्मानित

मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 37 कर्मियों और जनपदों में तैनात यूपी 112 के 10 प्रभारी निरीक्षकों को प्रशिस्त-पत्र प्रदान किया गया।

Update: 2021-08-16 14:10 GMT

लखनऊ। 15 अगस्त के मौके पर एडीजी, यूपी 112 अशोक कुमार सिंह ने यूपी 112 मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एडीजी, यूपी 112 द्वारा प्रदेश भर के 635 पीआरवी कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यालय के 55 कर्मियों, मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 37 कर्मियों और जनपदों में तैनात यूपी 112 के 10 प्रभारी निरीक्षकों को प्रशिस्त-पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यालय के अधिकारी और कर्मी हुए सम्मानित

यूपी 112 के मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदका, रेडियो, निरीक्षक रणधीर सिंह को प्रशंसा चिन्ह ''हीक'' निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला को सराहनीय सेवा सम्मान, रेडियो उपनिरीक्षक आदर्श कुमार दीक्षित को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उपनिरीक्षक एपी श्याम सुन्दर कुशवाहा को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, आरक्षी विपिन कुमार शुक्ला, को पुलिस महानिदेशक रजत प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यालय के 55 कर्मियों को भी एडीजी, यूपी 112 द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।



75 नागरिकों को मिला सिटीजन कॉलर सम्मान

यूपी 112 पर एक फोन कॉल करके दूसरों की जान बचाने वाले प्रदेश भर के 75 आमनागरिकों को यूपी 112 की तरफ से 15 अगस्त को सम्मानित किया गया। जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिये, आत्महत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सूचना आदि प्रमुख है। थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंच कर सहायता पहुंचाने का कार्य करती है। पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस या पीआरवी की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षण का कार्य करते हैं।

नागरिकों निर्भीक होकर किसी दूसरे के लिये आपात स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी-112 के अधिकारियों द्वारा थर्ड पार्टी कॉलर को निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। जागरूक नागरिकों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए घायल बेजुबान जानवरों की सहायता के लिये भी 112 की मदद ली जाती है।

1. लखनऊ की अमिता द्वारा 29 जुलाई को एक बुजुर्ग के बेहोश पड़े होने की सूचना यूपी 112 को दी गई। जिस पर पीआरवी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कराकर वृद्धाश्रम में आश्रय दिलाया।

2. गोरखपुर के गीता वाटिका निवासी आदित्य ने 2 अगस्त 2021 को आटो व कार की टक्कर होने की सूचना 112 को दी। सूचना पर पीआरवी 0321 ने मौके पर पहुंचकर सड़क कर घायल पड़े पांच लोगों को उपचार के लिये अस्पताल पहुचंाया।

3. महोबा कोतवाली अंतर्गत कॉलर धर्मपाल ने दिनांक 31 अगस्त 2021 को यूपी 112 पर नवजात शिशु मिलने की सूचना दी गई। इस सूचना पर यूपी 112 की पीआरवी 1256 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नवजात को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

4. मुजफ्फरनगर से कॉलर विक्की शर्मा ने दिनांक 30 जुलाई 2021 को यूपी 112 पर एक व्यक्ति के नहर में डूबने की सूचना दी गई। जिस पर यूपी 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यक्ति बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।




 


Tags:    

Similar News