जलवा है भाई का-पिस्टल के साथ बनाई REEL- इंस्टाग्राम पर अपलोड- अब पुलिस..

Update: 2025-01-18 06:23 GMT

शामली। भोकाल दिखाने के लिए युवक ने पिस्टल के साथ इत्मीनान नाम से REEL बनाई और अपना जलवा बिखरने के लिए उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। अब मामला सामने आने पर जांच शुरू करने वाली पुलिस पिस्टल के शौकीन युवक को ढूंढ रही है।

दरअसल युवाओं में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर करने का क्रेज इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उन्हें पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का भी डर नहीं रहा है। ताजा मामले में पिस्टल के साथ एक युवक का तेजी के साथ वायरल हो रहा है। गौरी राजपूत नाम से इंस्टाग्राम पर बनाई गई आईडी पर अपलोड किया गया यह वीडियो जनपद शामली के थाना थाना भवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक युवक ने अपना भोकाल दिखाने के लिए आंखों पर चश्मा लगाने के बजाय तकरीबन स्टाइल में उसे अपनी नाक पर लटकाया और बैठकर नीचे देखते हुए अपने हाथ में पिस्टल लेकर REEL बनाई। पूरे इत्मीनान के साथ युवक ने अपना जलवा बिखरने के लिए REEL को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस वीडियो की जांच में लग गई है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस की टीम इस बात की जांच पड़ताल में जुटी है कि युवाओं तक हथियार किस माध्यम से पहुंच रहे हैं।

Similar News