फिर हिली धरती- अब भूकंप के झटकों से कांपें यहां के लोग- निकले बाहर...

1 बजकर 16 मिनट के आसपास जब लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो जान जाने की उनमें दहशत उत्पन्न हो गई।

Update: 2024-01-13 10:01 GMT

शिमला। राज्य के चंबा जिले में धरती के नीचे हलचल होते ही जब लोगों को भूकंप के झटके लगने महसूस होने लगे तो वह दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए। काफी समय तक भूकंप को लेकर लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही है।

शनिवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जनपद में दोपहर के समय 1 बजकर 16 मिनट के आसपास जब लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो जान जाने की उनमें दहशत उत्पन्न हो गई। 

धरती के नीचे कंपन शुरू होते ही लोग डर के मारे अपने घरों एवं दफ्तरों से निकलकर तुरंत बाहर आ गए। इस दौरान लोगों ने देखा कि मकानों के खिड़की दरवाजों के साथ छत में लटके पंख भूकंप के झटकों की वजह से हिल रहे हैं।

भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी तरह के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की वजह से लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी बनी रही और लोग भूकंप के जाने के बाद अपने-अपने अनुभव एक दूसरे को बताते रहे।

Tags:    

Similar News