कार डिवाइडर से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त: हुए इतने घायल

भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में एक कार डिवाइडर में जा टकराने से एक कांस्टेबल सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए।दुर्घटना में इतने घायल;

Update: 2022-11-10 10:38 GMT

अलवर। राजस्थान में भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में एक कार डिवाइडर में जा टकराने से एक कांस्टेबल सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

घायल कमल सिंह ने बताया की वह पहाड़ी थाने में कास्टेबल के पद पर कार्यरत है। थाने के काम से अपने साथी वकील मुकेश कुमार और रिंकू के साथ हाईकोर्ट जयपुर गए थे। उसके बाद कास्टेबल जयपुर अपने बच्चों से मिलने गया जहां उसको रात हो गई। उसके बाद कांस्टेबल रात को ही कार लेकर अपने घर गोपालगढ़ नापदा के लिए निकल लिए। कार कास्टेबल कमल सिंह चला रहे थे।

अचानक उनको नींद की झपकी आ गई और कार गोपालगढ़ रोड पानी की टंकी के पास डिवाइडर पर जा टकराई जिसमें कास्टेबल कमल सिंह और उनका साथी वकील मुकेश सहित रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए।


Tags:    

Similar News