अचानक उल्टी चलने लगी पूर्णागिरी जनशताब्दी- मचा हड़कंप
सीधे चलते-चलते अचानक कोई ट्रेन उल्टी कैसे चल सकती है, यह सोचकर यात्रियों की सांसें थम सी गई;
नई दिल्ली। दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आज अचानक ही उल्टी दिशा में चलने लगी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सीधे चलते-चलते अचानक कोई ट्रेन उल्टी कैसे चल सकती है, यह सोचकर यात्रियों की सांसें थम सी गई। वहीं मामले की जानकारी जब रेलवे विभाग को मिली, तो उनमें भी हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही होम सिग्नल नं. 3 के पास अचानक विपरीत दिशा में चलने लगी। शाम लगभग 5 बजे के करीब होम सिग्नल के पास एक पशु ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसके बाद यह अविस्मरणीय घटना घटित हुई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी जब रेलवे विभाग के अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने काॅसिंग गेटों को बंद कराया। बनबसा में पत्थर लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं रुक पाई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद चकरपुर के गेट संख्या 35 पर ट्रेन को रोकने में सफलता मिल गई। अगर ऐसा न होता, तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 26 यात्री सवार थे। प्रथम दृष्टया मामला यह सामने आया है कि गाड़ी के कोचों के बीच का प्रेशर पाइप लीक हो गया था। इसके कारण ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। इसी कारण ट्रेन ढलान की वजह से उल्टी चल दी थी। रेलवे द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को बस के द्वारा उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया गया है।