पैसेंजर को लेकर जा रही रोडवेज पर पथराव- शीशा टूटने से यात्रियों में...

इस दौरान बस का शीशा भी पत्थर की चपेट में आकर चूर चूर होकर सड़क पर बिखरा गया।;

Update: 2025-02-05 10:58 GMT

लखनऊ। आधा सैकड़ा से अधिक सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस पर 35 वर्षीय युवक ने अचानक हमला बोल दिया। बस पर ईंट पत्थर फेंके जाने से भीतर बैठे यात्री दहशत में आ गए। इस दौरान बस का शीशा भी पत्थर की चपेट में आकर चूर चूर होकर सड़क पर बिखरा गया।

बुधवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में तकरीबन 60 यात्रियों को लेकर उरई जा रही रोडवेज बस पर कमर्शियल तिराहे पर पहुंचते ही वहां पहले से खड़े 35 वर्षीय युवक ने अचानक हमला बोल दिया।

अचानक ईंट पत्थर फेंके जाने से भीतर बैठे यात्री दहशत में आ गए और वह चीखने चिल्लाने लगे। ड्राइवर अंसार ने आनन-फानन में बस को रोक कर देखा तो ईंट पत्थर फेंकने वाला युवक पागल निकला, इसके अलावा उसने भारी मात्रा में नशा भी कर रखा था।

यह पता चलने के बाद बस का ड्राइवर यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। हालांकि युवक द्वारा ईंट पत्थर फेंकने से बस का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत इस बात की रही है कि पत्थर बाजी की इस घटना में किसी पैसेंजर को चोट नहीं आई है और वह बाल बाल बच गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News