सेप्टिक टैंक ले गया जीजा साले की जान- एक मकान में सफाई के लिए...

लेकिन भीतर किसी तरह की हलचल नहीं होने पर सुमित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

Update: 2024-05-04 08:20 GMT

नोएडा। सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे दो युवकों की मौत हो जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। रिश्ते में जीजा साले होना बताई जा रहे दोनों युवक एक मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 26 में रहने वाले सुमित चावला पुत्र प्रदीप कुमार चावला के घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए सेक्टर 9 की झुग्गी में रहने वाला नानू मंडल पुत्र झब्बू मंडल तथा सेक्टर 9 थाना फेस वन की झुग्गी में रहने वाला खोखन मंडल पुत्र नानी मंडल भीतर उतरे थे।

रिश्ते में जीजा साले होना बताए जा रहे दोनों युवक शुक्रवार की देर शाम सफाई के लिए सेप्टिक टैंक के भीतर उतरे थे। काफी समय बाद तक भी जब दोनों बाहर नहीं आए तो मकान मालिक सुमित ने दोनों लड़कों को खिड़की से आवाज दी।

लेकिन भीतर किसी तरह की हलचल नहीं होने पर सुमित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सेप्टिक टैंक के भीतर जाने के लिए खिड़की के अलावा कोई रास्ता नहीं था।

इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दीवार तोड़कर भीतर फंसे दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News