आरक्षित कोटे से बैकलॉग रिक्तियों को भरने की अनुशंसा राजद की जीत:तेजस्वी

केंद्र सरकार के आरक्षित कोटे से बैकलॉग रिक्तियों को भरने की अनुशंसा पर अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जीत बताई है।

Update: 2021-08-27 14:15 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के आरक्षित कोटे से बैकलॉग रिक्तियों को भरने की अनुशंसा पर अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जीत बताई है।

नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, "विगत 07 अगस्त को जातीय जनगणना, आरक्षित कोटे से बैकलॉग रिक्तियों को तत्काल भरने एवं मंडल आयोग की शेष अनुशंसाओं को लागू करने की मांग को लेकर पार्टी ने राज्यस्तरीय विशाल प्रदर्शन किया था। खबर मिली है कि केंद्र ने बैकलॉग रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया है।"

उल्लेखनीय है कि नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जातीय जनगणना को लेकर लगातार मुखर रहे हैं। जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में राजद नेता एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल थे। जातीय जनगणना से संबंधित मामला फिलहाल केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है।




वार्ता

Tags:    

Similar News