प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर धावा बोला

बिजली कटौती, बढ़ती कीमतों और राजनीतिक गतिरोध के विरोध में लोगों ने देश के पूर्वी शहर तोब्रुक में संसद पर धावा बोल दिया

Update: 2022-07-02 04:11 GMT

त्रिपोली।  लीबिया मेंलगातार बिजली कटौती, बढ़ती कीमतों और राजनीतिक गतिरोध के विरोध में लोगों ने देश के पूर्वी शहर तोब्रुक में संसद पर धावा बोल दियाऔर इमारत के कुछ हिस्सों में आग लगा दी।

ऑनलाइन पोस्ट तस्वीरों में संसद भवन के पास से धुएं के घने स्तंभ दिखाई दे रहा है। प्रदर्शनकारियों ने देश में शीघ्र चुनाव कराने का भी आह्वान किया है।

अंतरिम सरकार प्रमुख अब्दुल हमीद दबीबा ने लोगों की मांगो का समर्थन किया है और कहा है कि देश के सभी संस्थानों को बदलना अपरिहार्य है।

वार्ता

Tags:    

Similar News