अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी- केंद्र को 6 हफ्ते का अल्टीमेटम

मोदी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तो इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Update: 2024-02-08 08:59 GMT

नई दिल्ली। देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे कर्मचारी संगठनों द्वारा अब देश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए 6 सप्ताह का अल्टीमेटम देकर कहा गया है कि अगर इस अवधि में पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तो देश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

बृहस्पतिवार को एआईडीईएफ के महासचिव सी श्री कुमार की ओर से कहा गया है कि यदि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तो इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

कर्मचारी संगठनों की ओर से केंद्र सरकार को ओपीएस लागू करने के लिए 6 सप्ताह का अल्टीमेट देते हुए कहा गया है कि अगर इस अवधि के भीतर पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।  

उन्होंने दावा किया है कि इस अनिश्चित कालीन हड़ताल की स्थिति में रेल संचालन एवं रक्षा क्षेत्र के उद्योगों समेत तमाम सरकारी विभागों में कामकाज बंद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को राजधानी नई दिल्ली में हुई नेशनल ज्वाइंट काउंसिल आफ एक्शन के पदाधिकारी की बैठक में यह अहम निर्णय लिए गए थे।

बैठक की अध्यक्षता एनजीसीए के संयोजक शिव गोपाल मिश्रा ने की है। बैठक में तय किया जा चुका है कि केंद्र सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस देने और स्ट्राइक की तिथि घोषित करने के लिए दो दिन के भीतर एक कमेटी गठित की जाएगी।

Tags:    

Similar News