गेंद समझकर उठाया बम - हो गया ब्लास्ट- दो बच्चे गंभीर

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ब्लास्ट के इस मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2024-05-06 12:25 GMT

कोलकाता। हुगली में हुए संदिग्ध विस्फोट में दो बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट उस खेल के मैदान में हुआ है, जहां बच्चे खेल रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ब्लास्ट के इस मामले की जांच में जुट गई है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुबली के पांडुआ थाना क्षेत्र की तिन्ना नेताजी कॉलोनी के खेल मैदान में उस समय ब्लास्ट हो गया जब खेल के मैदान पर बच्चे खेल रहे थे। खेल के मैदान पर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर जख्मी हुए दो बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है की खेल के मैदान पर धमाल मचा रहे बच्चों ने जिस वस्तु में ब्लास्ट हुआ है, उसे गेंद समझकर उठाया था।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई बम ब्लास्ट की इस घटना से पहले 2 मई को पश्चिम बंगाल पुलिस ने कूच बिहार के शीतल कुटी इलाके में 22 कच्चे बम बरामद करने के बाद उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया था।

पिछले महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 24 परगना जनपद के संदेश खाली में ली गई तलाशी के दौरान विदेशी, पिस्टल एवं रिवाल्वर समेत हथियारों एवं गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया था।

Tags:    

Similar News