एनडीए में कोई मतभेद नहीं : भाजपा

बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने सरकार और जल संसाधन विभाग पर निशाना साधा।

Update: 2020-07-30 13:30 GMT

पटना बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी के बयान पर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष का आरोप है कि, एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, तो वहीं, बीजेपी और जेडीयू इन आरोपों को बेबुनियाद बता रही है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि, एनडीए में सबकुछ बढ़िया है और मिलकर बेहतर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, जहां तक विधायक का सवाल है, वह अपने क्षेत्र की समस्या उठा रहे हैं. अपने क्षेत्र की समस्या के लिए ही जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ सत्ता की कुर्सी का लालच है. बीजेपी कुर्सी की राजनीति नहीं, जनसेवा की राजनीति करती है।

वहीं, नदियों के तटबंधों को मरम्मत को लेकर एनडीए में मतभेद के सवाल पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, ऐसे सवाल उठाना बईमानी है. सरकार की ओर आए बांधों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं. जबकि विपक्ष द्वारा भ्रामक सवाल उठाए जा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. इंजीनियरों की टीम लगातार तटबंधों की मॉनिटरिंग कर रही है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं. जिन जगहों पर बांध टूटे हैं, वहां मुस्तैदी से काम हो रहा है।

दरअसल, बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने सरकार और जल संसाधन विभाग पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, बैकुंठपुर में 7 जगहों पर बांध टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं. बांधों की मजबूती की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की है।

इधर, बीजेपी विधायक के इस बयान ने विपक्ष को संजीवनी देने का काम किया. तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार को घेरने लगा. नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को कहा कि, वह तो लंबे समय से कह रहे हैं कि, नीतीश कुमार सरकार में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और सीएम भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, अब तो हमारे सवालों पर सत्तापक्ष के विधायक ने भी मुहर लगा दी है. सरकार को अब जागना चाहिए, क्योंकि जनता बाढ़ और कोरोना वायरस से कराह रही है और सीएम 130 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं।

Tags:    

Similar News