कानपुर: BJP के उपेंद्रनाथ ने दी सपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त

जनपद कानपुर देहात की घाटमपुर विधानसभा सीट पर 319148 मतदाता है। इस चुनाव में 157716 वोट पडे थे।

Update: 2020-11-10 09:56 GMT

कानपुर। कानपुर देहात की घाटमपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कमला रानी को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। घाटमपुर विधानसभा सीट के चुनावी नतीजे में भाजपा के प्रत्याशी उपेन्द्रनाथ पासवान ने सपा के प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी को लगभग 15 हजार वोटों से  हराया है।

बता दें कि जनपद कानपुर देहात की घाटमपुर विधानसभा सीट पर 319148 मतदाता है। इस चुनाव में 157716 वोट पडे थे। इस उपचुनाव के मैदान में समाजवादी पार्टी से इंद्रजीत कोरी, भाजपा से उपेन्द्रनाथ पासवान, बसपा से कुलदीप शंखवार और कांग्रेस से डा. कृपाशंकर उतरे है। 

गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में 61.90 फीसदी मतदान हुआ था। घाटमपुर विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कमलारानी वरूण ने 92776 वोट मिले थे और बसपा के प्रत्याशी सरोज कुरील 47598 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी की विधायक कमलारानी वरूण कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गयी थी। उनका चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया था।

Similar News