उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों की बैठक

चुनाव जीत जाता है तो इससे सभी दलों और सभी सांसदों के साथ न्याय हो सकेगा।

Update: 2025-09-08 15:13 GMT

नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले आज यहां संसद भवन परिसर में संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में इंडिया गठबंधन के सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक हुयी जिसमें मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए गठबंधन के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी सशक्त उम्मीदवार हैं और पूरा विपक्ष एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है इसलिए उनकी स्थिति बहुत मजबूत है। गठबंधन के नेताओं का मानना है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटिंग अंतर बहुत कम होगा इसलिए मतदान के दौरान किसी मतदाता से कोई गलती नहीं हो, इस बारे में भी केन्द्रीय कक्ष की बैठक में सांसदों को जानकारी दी गयी।

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बैठक के बाद कहा कि सभी दलों के नेता बैठक में शामिल हुए और सभी ने सौहार्द्रपूर्ण माहौल में विचार विमर्श किया। इन नेताओं ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी किसी दल से संबद्ध नहीं हैं और यदि वह चुनाव जीतते हैं राज्यसभा के सभापति के रूप में निष्पक्ष भाव से काम करेंगे। उनका कहना था कि यदि निष्पक्ष व्यक्ति चुनाव जीत जाता है तो इससे सभी दलों और सभी सांसदों के साथ न्याय हो सकेगा।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, प्रमोद तिवारी, के सी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव तथा रामगोपाल यादव, शिवसेना उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माझी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

Tags:    

Similar News