नगर निकाय चुनाव- प्रत्याशियों के दो गुटों में हुई जूतमपैजार- फूटे सिर

चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरी बीजेपी उम्मीदवार और निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थकों की आपस में भिड़ंत हो गई।

Update: 2023-05-01 12:17 GMT

गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद खोडा के लिए हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरी बीजेपी उम्मीदवार और निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थकों की आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रत्याशियों के दो गुटों में जूतमपैजार होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। झगड़े को लेकर बीजेपी उम्मीदवार ने निर्दलीय कैंडिडेट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुछ गुंडे उन्हें मारने के लिए भेजे थे।

सोमवार को गाजियाबाद की खोड़ा नगर पालिका के लिए पार्षद पद का चुनाव लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी निर्मला देवी एवं निर्दलीय कैंडिडेट अमरपाल शर्मा के समर्थक उस समय आमने सामने आ गए जब दोनों गुट अपने-अपने उम्मीदवार का प्रचार करते हुए घूम रहे थे।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि खोड़ा नगर पालिका के लिए हो रहे चुनाव में प्रतिभाग कर रहे दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच विवाद होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर पुलिस द्वारा की गई जांच में यह संज्ञान में आया है कि एक प्रत्याशी की गाड़ी उनके ड्राइवर के साथ लोधी चौक क्षेत्र में खड़ी हुई थी। वहीं पर दूसरे प्रत्याशी का मकान होने की वजह से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच पोस्टर को लेकर जमकर कहासुनी हुई और मारपीट की नौबत आ गई। दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर प्राप्त कर ली गई है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर बीजेपी प्रत्याशी निर्मला देवी का आरोप है कि निर्दलीय कैंडिडेट अमरपाल शर्मा ने अपने कुछ युवक भेजे थे, जिन्होंने मेरे साथ अभद्रता करते हुए हमला करने का प्रयास किया है।

Tags:    

Similar News