सांसद के मेडिकल ने बढाई AAP की टेंशन- CM के PA बिभव पर FIR

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर सिविल लाइन थाना पुलिस को भेजा गया।

Update: 2024-05-17 05:21 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2013 के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ ढोल ढमाके पिटते हुए वजूद में आई आम आदमी पार्टी की मुश्किलें अब दिनों दिन इस कदर बढ़ती जा रही है कि उसके नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री के पीए तक को पुलिस और कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के आवास पर आप सांसद की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम के पीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए पिटाई का शिकार हुई सांसद की चिकित्सीय जांच कराई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गई मारपीट एवं दुर्व्यवहार के मामले में दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद बृहस्पतिवार की देर रात आम आदमी पार्टी की संसद स्वाति मालीवाल का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल कराया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा सांसद स्वाति मालीवाल के घर पहुंच कर बृहस्पतिवार को की गई पूछताछ के बाद कराए गए संसद के मेडिकल परीक्षण के उपरांत मारपीट के आरोपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर सिविल लाइन थाना पुलिस को भेजा गया। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। क्योंकि जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार फिलहाल पंजाब में है और दिल्ली लौटते ही पुलिस द्वारा बिभव कुमार से पूछताछ का इंतजाम किया गया है।

Tags:    

Similar News