मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छात्र को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक छात्र को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

Update: 2022-12-29 10:39 GMT

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक छात्र को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में उक्त छात्र घायल हो गया।

सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र निवासी साहिल (25 वर्ष) मऊ जनपद स्थित केंद्रीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत था। जो आज सुबह पैदल ही काॅलेज़ के पास बकवल मोड़ जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उसके पास आकर रुके और उसे तमंचे से गोली मार कर फरार हो गए। गोली लगने से साहिल घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। छात्र की हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी भेज दिया है।

Tags:    

Similar News