फिरौती के लिए अपहृत युवक को छुड़ाया -आरोपी गिरफ्तार

फिरौती के लिए अपह्त युवक को अपहरणकर्ताओ के चंगूल से छुङाया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Update: 2021-07-21 16:56 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 लाख रूपये की फिरौती के लिए अपह्त युवक को 18 घंटे में अपहरणकर्ताओ के चंगूल से दिल्ली से छुङाया तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर उत्तर ने बताया कि 20 जुलाई को देर शाम हरिकेश मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिरोही पोस्ट भगवतगढ थाना सुरवाल जिला सवाईमाधोपुर ने एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि उसका भाई राजमल मीणा को बाइक पर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। इसके लिए गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साधनो का इस्तेमाल करते हुये परिवादी को अपह्रत युवक की गहन तलाश शुरू की गई। इस दौरान अपहरणकर्ता, अपह्रत युवक के परिजनो से अपह्रत युवक को छोङने की एवज में लगातार 24 लाख रूपये की फिरोती की माँग कर रहे थे तथा 24 लाख रूपये नही देने पर अपह्रत युवक की हत्या करने की धमकी दे रहे थे।

इस पर मुल्जिमान की तलाश करती हुई टीम अलवर पहूँची जहाँ से फिर टीम तलाश करते हुये भिवाङी, गुङगांव होते हुये दिल्ली पहुंची तथा रात्री में ही लगातार दिल्ली पुलिस को सुचित कर उनका सहयोग लिया एवं तलाश जारी रखी तथा दिल्ली के संगम विहार एरिया में टीम ने जाल बिछाकर आज दोपहर अपह्रत युवक राजमल मीणा को अपह्रताओ के चंगुल से छुङाया तथा परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू मीणा उम्र 35 वर्ष, हंसराज मीणा 19 वर्ष निवासी गाँव बंदमुजफर थाना विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण को मोके पर गिरफ्तार किया। अपहरण में तीसरा मुल्जिम जितेन्द्र फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

वार्ता





Tags:    

Similar News