महा बेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ : तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल बेरोज़गारों युवा साथियों की इस मुहिम में उनके साथ है।

Update: 2020-09-09 06:25 GMT

पटना बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ कुछ स्वयंसेवी संगठनों और बेरोजगार युवा साथियों ने आज 9 सितम्बर रात 9 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने का आह्वान किया है।

राष्ट्रीय जनता दल बेरोज़गारों युवा साथियों की इस मुहिम में उनके साथ है। बहुत से व्यवसायी भाईयों और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा- रोजगार बंद हो गया है। सरकार द्वारा भर्ती बंद कर दी गयी है। वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फ़ॉर्म की फ़ीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपए वसूल कर पूँजीपतियों में बाँट दिए।

इसलिए ड़बल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महाबेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ है।

देखे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का विडियो सम्बोधन


Full View


Tags:    

Similar News