डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस- चार यात्रियों की मौत

पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुड़ गए।

Update: 2024-04-23 04:30 GMT

कन्नौज। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में पहुंचते हुए वहां से गुजर रहे ट्रक से टकरा गई। गाड़ी में तकरीबन 40 यात्री सवार थे, इनमें से चार यात्रियों की मौत होना बताई जा रही है। जख्मी हुए तीन दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इनायतपुर के पास हुए एक बड़े हादसे में गोरखपुर से चलकर देश की राजधानी दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड में पहुंच गई और उस समय मौके से होकर गुजर रहे ट्रक से यह बस टकरा गई।

बस और ट्रक के टकराने से हुई धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए। पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुड़ गए।

इसी दौरान हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी यात्रियों को निकालकर तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News