बीच सड़क लड़कियों ने चलाये लात, घूंसे और बेल्ट-वीडियों वायरल

चार लड़कियों ने अपनी हम उम्र एक युवती की घेराबंदी करते हुए सरेआम बीच सड़क पर उसके ऊपर बेल्टों से प्रहार किए।;

Update: 2022-11-08 05:14 GMT

नई दिल्ली। वर्चस्व की जंग में चार लड़कियों ने अपनी हम उम्र एक युवती की घेराबंदी करते हुए सरेआम बीच सड़क पर उसके ऊपर बेल्टों से प्रहार किए। इस दौरान लात घूंसों का भी जमकर इस्तेमाल किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही चारों दबंग युवती अपनी स्कूटी उठाकर मौके से फरार हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस चारों लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक लड़की सड़क पर चलते हुए अपने गंतव्य पर जा रही है। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आई चार अन्य लड़कियां वहां पर रूकती है और स्कूटी से उतरकर पैदल जा रही थी लड़की के साथ विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर देती है।


चार लड़कियों के चंगुल में फंसी अकेली लड़की जब हाथापाई में सड़क पर गिर जाती है तो चारों लड़कियां उसके ऊपर लात घूंसों से प्रहार करने लगती हैं। इस दौरान एक लड़की बेल्ट का भी इस्तेमाल करती है और ताबड़तोड़ प्रहार लड़की के ऊपर कर देती है। बीच सड़क पर सरेआम चल रहे लड़ाई, मारधाड़ और मारपीट से भरपूर ड्रामे को देखकर राहगीर रुक जाते हैं। लेकिन उनमें से किसी की भी हिम्मत इतनी नहीं होती है कि वह हस्तक्षेप कर मारपीट कर रही लड़कियों का विरोध करते हुए पिटाई का शिकार हो रही लड़की को बचाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा दें।

इसी बीच मारपीट के मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच जाती है। लेकिन मारपीट करने वाली लड़कियां पुलिस को देखते ही वहां से स्कूटी पर नौ दो ग्यारह हो जाती है।

इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया है कि पीड़ित लड़की ने बताया है कि चार लड़कियों ने बिना कारण उसके साथ मारपीट की है। उन्होंने कहा है कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की विवेचना जारी है। 

Tags:    

Similar News