आशना चौधरी ने यूपीएससी में हासिल की 116 वी रैंक

आशना एसएसवी पीजी कालेज के प्रोफेसर अजित चौधरी की बेटी है।

Update: 2023-05-24 07:35 GMT

हापुड़। जनपद के पिलखुवा के लखपत की मढिया की रहने वाली आशना चौधरी ने यूपीएससी में 116वी रैंक हासिल कर जिले के साथ अपने कस्बे का नाम भी रोशन किया है।

असफल होने के बाद भी व्यक्ति हार न माने और लगन से अपने लक्ष्य की ओर मेहनत करता रहे तो सफलता जरूर कदम चूमती है। यही बात आशना चौधरी पर सही साबित हो रही है। वह यूपीएससी परीक्षा में दो बार असफल रहीं, लेकिन अब तीसरी बारी में उन्होंने 116 वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। आशना एसएसवी पीजी कालेज के प्रोफेसर अजित चौधरी की बेटी है।


आशना बताती हैं कि उन्होने प्रतिदिन 8 से 10 घंटे बिना कोचिंग के पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है। आशना बताती हैं कि उन्होंने कक्षा दस की पढ़ाई राजस्थान के उदयपुर में सेंट मैरी स्कूल से की, जबकि कक्षा बारह की पढ़ाई गाजियाबाद के डीपीएस से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कालेज से अंग्रेजी ऑनर से ग्रेजुएशन की और अब वह इंटरनेशनल रिलेशन पर मास्टर्स कर रही है। लखपत की मडैय्या के रहने वाले अजित चौधरी ने बताया कि बिटिया की इस उपलब्धि पर वह खुश है।

Tags:    

Similar News