मजहब बदलकर सोनी बनी सबा ने मंदिर में रचाई अंकुर से शादी

दोनों की शादी में जब धर्म बाधक बना तो लड़की ने धर्म परिवर्तन करते हुए मंदिर के भीतर अपने प्रेमी युवक के साथ शादी रचा ली।

Update: 2023-02-04 07:49 GMT

बरेली। हिंदू प्रेमी के प्यार में पागल हुई लड़की ने युवक के साथ शादी रचाने को अपना घर बार छोड़ दिया। दोनों की शादी में जब धर्म बाधक बना तो लड़की ने धर्म परिवर्तन करते हुए मंदिर के भीतर अपने प्रेमी युवक के साथ शादी रचा ली।

दरअसल बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गैनी निवासी युवती सबा का अंकुर नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2 दिन पहले सबा अपने घर बार को छोड़कर अंकुर के पास चली आई और उससे शादी रचाने की जिंद की।

प्रेमिका की जिद के आगे बेबस हुआ प्रेमी उसे साथ लेकर अगत्सय मुनि के आश्रम पहुंचा और पंडित के के शंखधार से मुलाकात कर दोनों ने आपस में शादी करने की इच्छा जताई। पंडित के के शंखधार ने बताया है कि उन्होंने सबा का शुद्धीकरण कराते हुए सनातन पद्धति के मुताबिक उसकी अंकुर के साथ शादी करा दी है।

अब सबा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनी देवल रख लिया है। सबा का कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए उन्होंने विधिवत तरीके से जिलाधिकारी के यहां भी आवेदन कर दिया है। उधर सबा के पिता ने थाना अलीगंज में 1 फरवरी को अंकुर और उसके भाई के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दी गई तहरीर में सबा के पिता ने अपनी बेटी की उम्र 16 साल बताई है। सबा ने कहा है कि वह पूरी तरह से बालिग है और उसके पिता इस शादी के खिलाफ थे। बेटी के अंकुर से रिश्ता रखने पर उन्होंने सबा को चेतावनी भी दी थी।

Tags:    

Similar News