AAP का संसद परिसर में केजरीवाल के लिए प्रदर्शन- राष्ट्रपति के....

अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई दम नहीं है और आरोपी बनाए गए सारे लोग निर्दोष हैं।

Update: 2024-06-27 07:31 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की ओर से की गई अरेस्टिंग को लेकर उबाल खाए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संसद भवन परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल को रिहा किए जाने की डिमांड उठाई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वह राष्ट्रपति के अभी भाषण का भी विरोध करेंगे।

बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी नेताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा है कि बीते दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली सीबीआई का एकमात्र उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए गए आदेश के आधार पर किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल को जेल के भीतर रखना है।

संदीप पाठक ने बताया कि पूरे देश ने इस बात को खुली आंखों से देखा है कि किस प्रकार निचली अदालत द्वारा यह कहते हुए अरविंद केजरीवाल को जमानत दी गई कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही पक्षपात पूर्ण है। अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई दम नहीं है और आरोपी बनाए गए सारे लोग निर्दोष हैं।Full View

Tags:    

Similar News