नक्कालों ने शौचालय को भी नहीं छोड़ा- नामी कंपनी का हार्पिक भी नकली

छापामार कार्यवाही के दौरान टीम ने दो दुकानदारों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक दुकानदार मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

Update: 2025-11-20 11:44 GMT

हापुड़। नक्कालों ने पब्लिक के शौचालय को भी नकली माल से नहीं छोड़ा। नामी कंपनी के नकली उत्पादों की बिक्री की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों और प्रतिनिधिमंडल द्वारा तीन दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में भारी संख्या में नकली हार्पिक बरामद किया गया है।

बृहस्पतिवार को शौचालय क्लीनर के रूप में हार्पिक बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों तथा व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला और गांव फतेहपुर में तीन दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर नकली हार्पिक के 136 पैक बरामद किए।

छापामार कार्यवाही के दौरान टीम ने दो दुकानदारों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक दुकानदार मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

बरामद किए गए हार्पिक के कुछ नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। कंपनी की ओर से थाने में गांव फतेहपुर निवास ए गोल उर्फ हरीश तथा देवेंद्र कुमार मुकेश कुमार किरियाना स्टोर के अलावा प्रमोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।Full View

Similar News