अवैध वसूली से उबाल- बी फार्मा स्टूडेंट ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ..
प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर स्टूडेंट चेतावनी दी है कि
बुलंदशहर। निजी क्षेत्र के कॉलेज में बी फार्मा के छात्रों ने प्रबंधन द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपा है।
बृहस्पतिवार को एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ की अगवाई में जिला प्रशासन के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे निजी क्षेत्र के कॉलेज वीआईआईटी कॉलेज के छात्रों ने डायरेक्टर विजय कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए स्टूडेंट से जबरन वसूली की जा रही है। छात्रों को डराया धमकाया जा रहा है और कॉलेज प्रबंधन उन्हें फेल करने और गैर हाजिरी लगाने की धमकी देकर₹5000 की वसूली कर रहा है और विरोध करने पर एग्जाम में बैठने से रोकने की चेतावनी दी जाती है।
प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर स्टूडेंट चेतावनी दी है कि यदि तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। शिकायत करने वालों में सचिन वशिष्ठ के साथ मयंक गिरी, शिवम राजपूत, निशांत चौधरी, दीपक, मनीष, अनमोल, रिंकू और शिवम आदि दर्जनों छात्र मौजूद रहे।