67 साल के व्यक्ति की सेक्स के वक्त मौत- महिला ने बैग में भरकर फेंका शव
67 साल के व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो खुलासे में अजीबोगरीब मामला सामने आया।;
नई दिल्ली। 67 साल के व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो खुलासे में अजीबोगरीब मामला सामने आया। गर्लफ्रेंड ने सेक्स के दौरान मौत होने पर बुजुर्ग कारोबारी का शव बैग में भरकर फेंक दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरू के जेपी नगर इलाके में एक कुछ दिन पूर्व व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने मामला की जांच पड़ताल की और खुलासा कर दिया। पुलिस ने यह खुलासा फोन कॉल के आधार पर किया। बताया जा रहा है कि 67 साल के कारोबारी की सेक्स के दौरान एपिलेप्टिक अटैक यानि ब्रेन स्ट्रोक के चलते मौत हो गई थी। इसके पश्चात गर्लफ्रेंड और उसके पति ने कारोबारी की लाश को एक बैग में भरकर सड़क पर फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि डर की वजह से महिला ने अपने पति और भाई को बुलाया थ्ज्ञा, जिसके बाद कारोबार का शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था। बताया जा रहा है कारोबारी अपने घर से बहू से मिलने की बात कहकर निकला था। जब वह घर नहीं लौटा और परिजनों की तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर कारोबारी के परिजनों ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।