सूली वाला बाग पहुंचे नेपाली सांसद बलराज

Update: 2019-07-18 13:46 GMT

पुरकाजी। नेपाल के सांसद बलराज भास्कर आज यहां के सूली वाला बाग पहुंचे और उन्होंने भारत की आजादी के लिए जान गंवाने वाले शहीदो को शहादत का दर्जा देने वाली मांग का समर्थन करते हुए भारत सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

नेपाल के सांसद बलराज भास्कर ने यहां पहुंचकर नगर पंचायत सभागार में किसानों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान कहा कि करके पूरी दुनिया के किसानों को एकजुट होकर हक के लिए लड़ने होगा। बैठक के बाद नेपाली सांसद बलराज भास्कर ने सूली वाला बाग पर जाकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सूली वाला बाग को शहीद स्थल घोषित करने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वे दोबारा फिर सूली वाला बाग पर आकर खुद को गारवान्वित महसूस करेंगे। उनके साथ आये डेलिगेशन ने भी सूली वाला बाग पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

इससे नेपाल में भाकियू का प्रतिनधित्व कर रहे सांसद भास्कर का पूर्व नगर पालिका चेयरमैन जहीर फारुकी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Similar News