राजधानी में कुत्तों का हमला जारी- इस बार आई क्रिकेटर तेंदुलकर की बारी

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते का निशाना बनने के बाद देखने को मिली है।;

Update: 2023-05-16 07:28 GMT

लखनऊ। राजधानी के लोगों को किस तरह कदम कदम पर अपनी जान जोखिम में डालकर कुत्तों से बचकर चलना पड़ रहा है, इसकी बानगी सदी के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते का निशाना बनने के बाद देखने को मिली है।

दरअसल सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स के अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि सदी के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र और मुंबई इंडियन के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ में कुत्ते ने काट लिया है। वह बात अलग है कि किस कुत्ते ने काटा है इस बात की जानकारी लखनऊ सुपर जॉइंट्स के ट्विटर अकाउंट पर नहीं दी गई है।

अर्जुन तेंदुलकर के मुताबिक राजधानी लखनऊ में कुत्ते ने उनकी उंगली में काटा है। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में अपने साथियों से गले मिल रहे हैं।

Full View

इस दौरान साथी क्रिकेटर उनसे पूछ रहे हैं कि उनकी उंगली में क्या हुआ है? इस पर तेंदुलकर उन्हें बता रहे हैं कि उनकी उंगली में कल कुत्ते ने काट लिया था, हालांकि उनको कोई खास चोट नहीं लगी है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी में लोगों को कुत्ते द्वारा काटने की घटनाएं तकरीबन रोजाना सामने आ रही है। वह बात अलग है कि लोग इस संबंध में कोई आवाज उठाने की वजह चुपचाप कुत्तों के हमले का निशाना बनकर रेबीज के टीके लगवाकर घर बैठ जाते हैं।

Tags:    

Similar News