एशिया कप में खेलेगा या हटेगा पाक-आज लगा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट के हित को देखते हुए आज इस बाबत अंतिम फैसला लिया जाएगा।
दुबई। अपनी वार्निंग के मुताबिक पाकिस्तान अभी तक एशिया कप से हटने का फैसला नहीं ले पाया है। पाकिस्तान एशिया कप खेलेगा या हटेगा? इस बाबत आज फैसला लेगा। इस बीच दावा किया गया है कि विवादित रेफरी को आईसीसी आज विश्राम दे सकती है।
बुधवार को पाकिस्तान की ओर से यूएई में आयोजित किये जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटाने की बाबत आज फैसला लिया जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार की देर रात जारी किए बयान में कहा है कि पाकिस्तान के टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटने के संबंध में अभी विचार विमर्श चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट के हित को देखते हुए आज इस बाबत अंतिम फैसला लिया जाएगा।
बुधवार को पाकिस्तान का दुबई में यूएई के साथ सामना होना है। इस मुकाबले के मैच रैफरी पायक्राफ्ट की नियुक्त किए गए हैं, जबकि पाकिस्तान की ओर से आईसीसी से डिमांड की गई थी कि पायक्राफ्ट को टूर्नामेंट से हटाया जाए।