सूर्या ने भारतीय सेना को समर्पित की जीत- नहीं मिलाया खिलाड़ियों से हाथ
खेल के दौरान स्टेडियम के भीतर भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।
दुबई। एशिया कप- 2025 के हाई टेंशन मुकाबले में पाकिस्तान पर मिली जीत को भारतीय कप्तान ने इंडियन आर्मी को समर्पित किया है। जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। खेल के दौरान स्टेडियम के भीतर भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप- 2025 के अंतर्गत पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से मिली जीत को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंडियन आर्मी को समर्पित किया है।
भारतीय कप्तान और टीम इंडिया का मैसेज साफ था कि यह जीत देश के जवानों को सम्मान देने के लिए हासिल की गई है, इस मुकाबले में मुख्य बात यह रही है कि मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया।
इससे पहले जिस समय टास हुआ था उस वक्त भी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।