रफ्तार के सौदागर का t20 को अलविदा- किया संन्यास का ऐलान
क्योंकि अगले साल t20 विश्व कप होना है और उससे पहले मिचेल स्टार्क का संन्यास एक तरह से उनकी टीम के लिए झटका ही है।
नई दिल्ली। t20 क्रिकेट में अपनी टीम के लिए अनेक मौके पर गेम चेंजर साबित हो चुके रफ्तार के सौदागर गेंदबाज ने t20 क्रिकेट से सन्यास का एलान करते हुए क्रिकेट के इस फटाफट प्रारूप को अलविदा कह दिया है।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है, जिसके चलते इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की गेंद की रफ्तार अब केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दिखाई देगी।
t20 क्रिकेट को अलविदा कहने का यह फैसला मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने और आगामी 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए खुद को तरोताजा तथा फिट बनाए रखने के उद्देश्य से किया है। देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के संन्यास का ऐलान उनकी टीम को झटका देने वाला है, क्योंकि अगले साल t20 विश्व कप होना है और उससे पहले मिचेल स्टार्क का संन्यास एक तरह से उनकी टीम के लिए झटका ही है।
35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने t20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कल 65 मुकाबले खेले हैं और उनमें 79 खिलाड़ियों को आउट किया है।