मैनचेस्टर के मैच में आज किसकी होगी फाइनल मै एंट्री ? ऐसा रहेगा आज का मौसम।

211 रन मैनचेस्टरः भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच सस्पेंस से भरा हुआ है। यहां मैच से ज्यादा सस्पेंस मौसम और अंकों की गणित को लेकर है। मंगलवार को न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच रुका और दोबारा शुरू नहीं हो सका।

Update: 2019-07-10 08:29 GMT

नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच कल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था,जो आज पूरा किया जाएगा।

 क्या आज भी होगी बारिश या होगा हार जीत का फैसला?

कैसा रहेगा आज मैनचेस्टर का मौसम हाल ।

आज भी मैनचेस्टर में हो सकती है बारिश दिन में कुछ समय तक अच्छे संकेत भी हैं। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को 46.1 ओवर में 5 विकेट पर बनाए थे।

 211 रन मैनचेस्टरः भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच सस्पेंस से भरा हुआ है। यहां मैच से ज्यादा सस्पेंस मौसम और अंकों की गणित को लेकर है। मंगलवार को न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच रुका और दोबारा शुरू नहीं हो सका। अब मैच रिजर्व डे यानी आज  पूरा किया जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें अब आज के मौसम पर टिकी होंगी।

मैच मैनचेस्टर के समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे शुरू होता है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को सुबह मैनचेस्टर में 11 बजे (मैनचेस्टर के समय के मुताबिक) तक धूप खिली रहेगी और हल्की बदली ही होगी जो कि एक अच्छा संकेत है। लेकिन 12 बजे के करीब बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके बाद 1 बजे से धूप नहीं रहेगी और लगातार बादल छाए रहेंगे। मैच भारतीय समय के मुताबिक 3 बजे शुरू होता है। वहां के समय के मुताबिक शाम 5 बजे फिर बारिश होने के आसार हैं, इस स्थिति में अब देखना ये होगा कि मैच कब शुरू होगा और क्या बीच में खराब रोशनी खलल डालेगी या नहीं? इसके अलावा अगर बीच में बारिश हुई तो अंपायर व मैच रेफरी तय करेंगे कि मैदान सूखा है या नहीं और खेल कराने की स्थिति में है या नहीं। इन तमाम चीजों के बीच इस मैच का दूसरा दिन क्या नतीजा लेकर आएगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।

आज दोनों टीम मैच को जीतकर फाइनल मै अपनी जगह पक्की करने के इरादे से  उतरेगी ।

Tags:    

Similar News