योगी के कौन-कौन से मंत्री पहले चरण में आजमा रहे हैं किस्मत- पढ़िए खबर

चुनाव प्रचार के अब तक के रुझान को देखते हुए इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा को सपा-रालोद गठबंधन की चुनौती

Update: 2022-02-10 07:39 GMT

लखनऊ। पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के नौ मंत्री भी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मी नारायण (छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), जीएस धर्मेश (आगरा कैण्ट) और दिनेश खटीक (हस्तिनापुर) शामिल हैं।

पहले चरण के मतदान वाली 58 सीटों में से 53 सीटें भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीती थीं जबकि सपा बसपा ने 2-2 और रालोद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की मजबूत किलेबंदी को तोड़ने के लिये इस बार सपा और रालोद ने चुनावी गठबंधन किया है। इस गठबंधन की सफलता को भी पहले चरण के चुनाव में ही परखा जायेगा।

लगभग तीन दर्जन सीटों पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, दर्जन भर से अधिक सीटों पर भाजपा, सपा और बसपा के उम्मीदवार मजबूत होने के कारण त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव प्रचार के अब तक के रुझान को देखते हुए इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा को सपा-रालोद गठबंधन की चुनौती मिलने के कारण इस इलाके में पिछले चुनाव का परिणाम दोहराना आसान नहीं होगा। भाजपा ने हालांकि अपने 19 विधायकों का टिकट काट कर नये चेहरों पर दांव लगाया है। साथ ही बसपा से भाजपा में आये तीन नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है।

Tags:    

Similar News