कैबिनेट मंत्री ने किया साफ बीजेपी मुस्लिमों को नहीं मानती अपना

मुसलमान हमारी व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जरूर है, लेकिन हम मुसलमानों को अपना वोट बैंक नहीं मानते हैं।

Update: 2023-02-10 13:39 GMT

संभल। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह में मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुसलमान हमारी व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जरूर है, लेकिन हम मुसलमानों को अपना वोट बैंक नहीं मानते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने संभल पहुंचकर कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि हम मुसलमानों को अपना वोट नहीं मानते हैं। मुसलमान हमारी व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जरूर है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था वह केवल नारा नहीं है क्योंकि जो सुविधाएं आज गरीब हिंदुओं को दी जा रही है वहीं सुविधाएं गरीब मुस्लिमों को भी प्राप्त हो रही है।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जाति धर्म व मजहब देखकर किसी को सुविधाएं नहीं देते हैं, बल्कि सभी को समान भाव से समुचित सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री के इस बड़े बयान के बाद अब सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है।

Tags:    

Similar News