सपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क कर मतदाताओं से मांगे वोट

सपा उम्मीदवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सरकारी विभागों में जन सम्पर्क कर अपने लिये वोट मांगे।

Update: 2020-11-28 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव के लिये मेरठ-सहारनपुर खंड़ से स्नातक क्षेत्र के सपा उम्मीदवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सरकारी विभागों में जन सम्पर्क कर अपने लिये वोट मांगे।  

मेरठ-सहारनपुर खंड की स्नातक सीट के सपा उम्मीदवार घोषित किये गये शमशाद अली ने शनिवार को महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी की टीम के साथ विकास भवन और सदर तहसील आदि के सरकारी विभागों में स्नातक मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वह एमएलसी बनने के बाद स्नातक मतदाताओं के हितों के लिये पुरजोर संघर्ष करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपने लिये वोट एवं समर्थन देने का आग्रह किया। जनसम्पर्क के दौरान अनेक स्थानों पर मतदाताओं ने गर्मजोशी से सपा प्रत्याशी का स्वागत कर मतदान के दिन उन्हें वोट एवं समर्थन का भरोसा दिलाया।

जनसम्पर्क अभियान में सलीम अंसारी, टीटूपाल रमन, सुजाआत राणा, रहीश कुरैशी और मुजम्मिल एडवोकेट आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News