निजी बैंक भी कर सकेंगे सरकारी कामकाज

निजी बैंकों के सरकारी कामकाज करने पर लगी रोक हटा दी है जिससे अब वे भी सरकारी लेनदेन कर सकेंगे।

Update: 2021-02-24 12:21 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने निजी बैंकों के सरकारी कामकाज करने पर लगी रोक हटा दी है जिससे अब वे भी सरकारी लेनदेन कर सकेंगे।

इस संबंध में वित्तीय सेवाओं के विभाग ने बुधवार को बताया कि इस निर्णय से भारतीय रिज़र्व बैंक को शीघ्र अवगत करा दिया जाएगा। उसने कहा कि निजी बैंक अब सरकारी बैंकों के साथ बनेंगे देश के विकास में बराबर के साथी। निजी बैंकों के ऊपर सरकारी व्यवसाय पर लगी रोक हटा दी गई है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ व सुविधाएं मिलेगी। सरकार के सामाजिक और वित्तीय समावेश योजनाओं में निजी बैंक भी भागीदार होंगे। 

उसने कहा कि अभी निजी बैंको को सीमित सरकारी काम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब वे हर तरह के सरकारी कामकाज कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News