राफेल घोटाले की जेपीसी जांच से बच नहीं सकती सरकार: कांग्रेस

संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करानी चाहिए और उसे समझना चाहिए कि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है;

Update: 2021-07-05 14:31 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को राफेल लडाकू विमान खरीद घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुए प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करानी चाहिए और उसे समझना चाहिए कि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि राफेल लड़ाकू विमान खरीद सौदे में हुई गड़बड़ी को लेकर फ्रांस की सरकार ने 48 घंटे पहले न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि जब फ्रांस की सरकार इस मामले की जांच करा सकती है तो भारत सरकार इसकी जांच में क्यों देरी कर रही है। उनका कहना था कि मोदी सरकार को समझ लेना चाहिए की राफेल विमान में हुई गड़बड़ी की जांच सिर्फ जेपीसी को ही करनी है और इसका कोई और विकल्प नहीं है इसलिए सरकार को तत्काल जेपीसी के गठन की घोषणा करनी चाहिए।

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि उसने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए राफेल खरीद के समझौते के तहत 126 विमानों की जगह सिर्फ 26 विमानों की खरीद के सौदे को मंजूरी क्यों दी। उन्होंने कहा कि उसे यह भी बताना चाहिए कि इस सौदे की शर्तों में किस वजह से बदलाव किया गया।

वार्ता

Tags:    

Similar News