PM के सामने चुनाव लड़ने की होड- पहले ही दिन दर्जनों ने खरीदे पर्चे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है।

Update: 2024-05-07 12:26 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए लोगों में होड सी मच गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होते ही पहले ही दिन लाइन में लगकर 14 पर्चे खरीदने वाले लोगों में शामिल दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल भी कर दिए हैं।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वाराणसी लोकसभा सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोग अपने नाम निर्देशन पत्र खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे हैं।

मंगलवार को पहले दिन कलेक्ट्रेट पहुंचे 14 लोगों ने अपने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। दो प्रत्याशी जो पूरी तैयारी के साथ आए थे, ने पर्चा खरीदने के बाद उसमें पूछी गई बातों का जवाब देते हुए अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग अफसर के पास जमा भी कर दिए हैं।

जानकारी मिल रही है कि वाराणसी लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ने के लिए 55 लोगों ने ट्रेजरी चालान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है।

उधर कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ताल ठोकने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। दो बार प्रत्याशी अपना प्रत्याशी बदलने वाली बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर अतहर जमाल लारी पर अपना दाव लगाया है। जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Tags:    

Similar News