प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर दो कार्मिक निलंबित

जिला कलेक्टर लोक बंधू ने ग्राम पंचायत बाखासर अतिरिक्त प्रभार नवापुरा के विकास अधिकारी अनिल टेलर को निलंबित किया है।

Update: 2021-09-16 14:00 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में बाडमेर जिला कलेक्टर लोक बंधू ने प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमवाई के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर फागलिया पंचायत समिति की बाखासर ग्राम पंचायत एवं अतिरिक्त प्रभार नवापुरा के ग्राम विकास अधिकारी तथा कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि पीएमवाई के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने तथा विभागीय जांच विचाराधीन होने के कारण राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधू ने ग्राम पंचायत बाखासर अतिरिक्त प्रभार नवापुरा के विकास अधिकारी अनिल टेलर को निलंबित किया है।

उन्होंने नौ सितंबर 2021 को वीडियो कांफ्रेसिंग एवं विभिन्न समीक्षा बैठकों के दौरान स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का मौका निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देशों के बावजूद समय पर कार्य संपादित नहीं करने तथा राजकार्य में लापरवाही तथा शिथिलता बरतने पर फागलिया पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनोज यादव का मुख्यालय तत्काल प्रभाव से जला परिषद बाड़मेर करते हुए अनुबंध समाप्ति की कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।


वार्ता

Tags:    

Similar News