पाक जासूस दो नवम्बर तक पुलिस हिरासत में

पाकिस्तानी जासूस रोशनदीन को आज विशिष्ट महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर क्रम संख्या 10 के न्यायालय में पेश किया गया

Update: 2020-10-27 13:44 GMT

जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर जिले में सीमा क्षेत्र में पकड़े गये पाकिस्तानी जासूस रोशनदीन को आज विशिष्ट महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर क्रम संख्या 10 के न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिये गये हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आसूचना उमेश मिश्रा ने बताया कि संयुक्त एजेन्सियों द्वारा पूछताछ के बाद सीमावर्ती क्षेत्र एवं सेना से सम्बन्धित गोपनीय सूचनायें आईएसआई एजेन्ट को भेजने एवं सूचनाओं की एवज में विभिन्न माध्यमों से धनराशि प्राप्त करने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि रोशनदीन से पूछताछ में हासिल सूचनाओं की तस्दीक करने के लिये उसे सीमावर्ती क्षेत्र में ले जाया जायेगा जहां से निशानदेही की जायेगी। सामरिक सूचनायें भेजने की एवज में उसे मिली धनराशि प्राप्त करने के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News