मौत बनकर दौड़ी दरोगा की कार-रौंद दिए कई बाइक सवार- टीचर की मौत
हादसा करके भाग रही दरोगा की गाड़ी को किसी तरह पब्लिक ने पीछा कर रुकवाया।
जयपुर। दरोगा ने बेतहाशा रफ्तार से अपनी कार दौड़ाते हुए कई बाईकों में टक्कर मार दी, दरोगा की कार की चपेट में आकर आईटीआई कॉलेज के टीचर की मौके पर ही मौत हो गई है, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी को सीरियस कंडीशन के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसा होने के बाद क्षतिग्रस्त हुई कर के पास खड़ा दरोगा ठीक से खडा भी नहीं हो पा रहा था और उसकी गाड़ी से दारू की गंध आ रही थी, पुलिस अधीक्षक ने फिलहाल हादसा करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
राजस्थान के नीमच में जावद रोड पर हुए बड़े हादसे में सहायक सब इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बेतहाशा रफ्तार से अपनी गाड़ी दौड़ाते हुए रास्ते में कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी, दरोगा के कहर से सड़क मार्ग पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। दरोगा की कार की चपेट में आकर 18 के रहने वाले 44 वर्षीय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ जो अपने परिवार के साथ बाजार से सब्जियां लेकर लौट रहे थे, वह भरबढ़िया गांव की घाटी के पास दरोगा की गाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर की मौत हो गई।
टीचर की 35 वर्षीय पत्नी ललिता बाई, 10 वर्षीय बेटे हर्षित और 6 वर्षीय बेटी जया को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
हादसा करके भाग रही दरोगा की गाड़ी को किसी तरह पब्लिक ने पीछा कर रुकवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी रुकने के बाद कार से उतरा दरोगा मनोज यादव अपनी क्षतिग्रस्त हुई कार के पास नशे की हालत में था और उससे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। दरोगा की गाड़ी से शराब की गंध आ रही थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बाइक सवारों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है, दरोगा की गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसके अंदर से एक बोतल तथा एक खाली गिलास बरामद हुआ है।
हादसा करने वाले दरोगा मनोज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत मनोज यादव को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।