विधायक के निशाने पर मंत्री- अवैध खनन के मसले पर ACS को लिखा पत्र

सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है और उनके निशाने पर एक बार फिर से राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ही है।;

Update: 2022-12-28 13:33 GMT

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर बारां जिले के खान के झोपड़ियां में हो रहे अवैध खनन के मसले को लेकर राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है और उनके निशाने पर एक बार फिर से राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ही है।

पूर्व केबिनेट मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने आज एक बार फिर से खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने याद दिलाया है कि वे पहले भी उन्हें पत्र लिखकर खान के झोपड़ियां गांव का यहां हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए अवलोकन करने का अनुरोध कर चुके हैं और उनसे यह लगातार कहते आ रहे हैं कि इस अवैध खनन को रोका जाए, लेकिन हो यह रहा है कि अभी तक न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि राज्य सरकार के स्तर पर भी इस मसले को पूरी तरह से गौण रखा जा रहा है और कोई भी अधिकारी-मंत्री इस पर कार्रवाई करने की मुद्रा में नजर नहीं आ रहा है।

वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने अपने इस पत्र में लिखा है कि ऎसे हालातों को देखते हुए अब यह लगता है कि खुद उन्हे ही कुछ करना होगा। खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आज भेजे पत्र में श्री सिंह के शब्दों में .. आप अगर दृष्टा बने रहे तो मुझे कुछ बड़ा कदम उठाना पड़ेगा और इसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। ईश्वर आपको सच्चाई देखने में मदद करें। ..

उन्होंने पत्र में कहा है कि पूरे बारां जिले में एक भी आवंटित वैध खान नहीं है। खनन माफिया सक्रिय है और यह माफिया कोई और नहीं, वह इस विभाग का मुखिया ही है। अभी यह पत्र लिखकर सूचित कर रहा हूं कि मौके पर आकर स्वयं देखें और कार्यवाही करें। आपने सच्चाई को देखने का दम नहीं है। विभाग खुले आम अवैध खनन को संरक्षण प्रदान कर रहा है। बारां जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला कलक्टर स्वयं देख चुके हैं। अब यह पत्र लिखकर सूचित कर रहा हूं कि मौके पर आकर स्वयं देखें और कार्यवाही करें।

वार्ता

Tags:    

Similar News