सरकार ने नहीं दिया जवाब एमएलए ने किया सदन से बहिर्गमन

अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने सिंघवी को यह कहकर बैठा दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मुआवजा की मांग रख दी गई हैं

Update: 2021-09-14 09:09 GMT

जयपुर । राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने उनके मुद्दे पर सरकार के जवाब नहीं देने पर आज सदन का बहिर्गमन किया।

सिंघवी ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत बारां जिले के छबड़ा में दो लोगों के साथ मारपीट के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग की गई और इस मामले में सरकार की तरफ से जवाब भी चाहा लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

यह मुद्दा उठाया उस समय अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने सिंघवी को यह कहकर बैठा दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मुआवजा की मांग रख दी गई हैं, आप बैठे। बाद में स्थगन प्रस्ताव के तहत ही अन्य विधानसभा सदस्य अपनी बात रख रहे थे।

उस समय सिंघवी फिर खड़े हुए और इस मुद्दे के बारे में बताते हुए इस पर सरकार से जवाब देने के लिए सभापति राजेन्द्र पारीक से निर्देश देने का अनुरोध किया। जब सभाापति के इस पर कुछ नहीं कहने पर सिंघवी ने यह कहते हुए सदन का बहिगर्मन कर दिया कि उनके मुद्दे पर सरकार से जवाब नहीं दिलाया जा रहा है और नहीं सरकार कोई जवाब दे रही है।

Tags:    

Similar News