वैक्सीन से मौत का डर-नर्स को देख घर से भागी महिला-जबरन लगाई वैक्सीन

कोरोना से बचाव की वैक्सीन को लेकर लोगों की ओर से सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्मो के ऊपर उत्पन्न की गई भ्रांतियां

Update: 2021-09-25 12:31 GMT


नई दिल्ली। कोरोना से बचाव की वैक्सीन को लेकर लोगों की ओर से सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्मो के ऊपर उत्पन्न की गई भ्रांतियां अभी तक भी लोगों के मनों मस्तिष्क के भीतर अपना डेरा जमाए हुए बैठी है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जनपद में एक महिला को जबरिया पकड़कर कोरोना की वैक्सीन लगवाई गई है। महिला को इस बात का डर था कि वैक्सीन लगते ही उसके प्राण पखेरू उड़ जाएंगे। मन के भीतर इसी डर को पाले बैठी महिला वैक्सीन का टीका नहीं लगवा रही थी।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। घर के दरवाजे पर कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने के लिए बुलवाई गई नर्स को देखते ही महिला घर से भाग निकली। महिला को पकड़ने के लिए उसका पति और परिवार के अन्य लोग उसके पीछे दौड़े और काफी दूर तक पीछा करने के बाद घेराबंदी करते हुए महिला को पकड़कर नर्स के पास तक ले आए। घर तक लाने में महिला ने उसे दबोचकर लाने वालों से छूटकर भागने की हर संभव कोशिश की। इस दौरान महिला खूब चिल्लाई और रोई। परिवार वालों ने वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए महिला को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार परिवार वालों ने महिला के हाथ, पैर और सिर दबोचकर उसको मौके पर ही वैक्सीन लगवा दी। गांव में सभी योग्य व्यक्तियों को व्यक्तियों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज अवश्य लगाई जा चुकी है। 

Tags:    

Similar News