गर्दिशों में सितारे- नवजोत सिद्धू को 1 साल बामशक्कत कैद की सजा

विधानसभा चुनाव से पहले से ही गर्दिश में चल रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के सितारे चमक बिखेरते हुए नहीं लग रहे हैं

Update: 2022-05-19 10:23 GMT

नई दिल्ली। पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव से पहले से ही गर्दिश में चल रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के सितारे चमक बिखेरते हुए नहीं लग रहे हैं। वर्ष 1988 में हुए रेडरोज के एक पुराने मामले में अदालत की ओर से उन्हें 1 साल की बामशक्कत कैद की सजा सुनाए जाने से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से चौतरफा मुश्किलों से घिर गए हैं। इस मामले में अदालत की ओर से किए गए 1000 के जुर्माने से उन्हें पिछले दिनों राहत मिली थी। लेकिन आज 1 साल की सश्रम कारावास की सजा ने कांग्रेस नेता की टेंशन बढ़ा दी है।

बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को वर्ष 1988 में हुए रेडरोज के एक पुराने मामले में 1 साल बामशक्कत कैद की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में मौजूद है और पंजाब पुलिस अब नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद कभी भी हिरासत में ले सकती है।

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट कैरियर को अलविदा कहने के बाद भारतीय राजनीति में अपना हाथ आजमाया और उसमें काफी हद तक सफल भी रहे। कांग्रेस में शामिल होने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू काफी लंबे अरसे तक भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के साथ विचारों की पटरी नहीं बैठने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू भगवा चोला उतारकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और पार्टी नेतृत्व की ओर से आगे चलकर उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया था। पिछले दिनों राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। उसी समय से उनके सितारे गर्दिश में चल रहे है।

Tags:    

Similar News