पटियाला हिंसा-शहर में इंटरनेट बंद, IG और SSP हटाए गए

मुखविंदर सिंह छीना को अब नए आईजी और दीपक पारेख को एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है

Update: 2022-04-30 06:31 GMT

चंडीगढ़। खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह को हटा दिया है। मुखविंदर सिंह छीना को अब नए आईजी और दीपक पारेख को एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर एसपी सिटी को भी हटाकर उनकी जगह वजीर सिंह खेहरा को लाया गया है। किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए शहर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की भूमिका पर डीजीपी वीके भंवरा के सम्मुख नाराजगी जताई है।

शनिवार को पटियाला में बीते दिन शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए आईजी राकेश अग्रवाल और एसएसपी नानक सिंह को हटा दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर डीजीपी वीके भंवरा से नाराजगी जताई है। अब मुखविंदर सिंह छीना नए आई जी बनाए गए हैं और एसएसपी की जिम्मेदारी दीपक पारेख को सौंपी गई है। मौजूदा एसपी सिटी को भी हटाकर उनकी जगह वजीर सिंह खेहरा को लाया गया है।

उधर हिंदूवादी संगठनों ने काली माता मंदिर पर हुए हमले के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज पटियाला बंद का आह्वान किया है। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से आज सवेरे 9.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक शहर में इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ऐसे इंतजाम किये गये है कि डोंगल से भी इंटरनेट नहीं चल सकेगा।

Tags:    

Similar News