जुलूस निकालने को लेकर जमकर चली ईट और तलवारें- हवाई फायरिंग

जुलूस निकालने को लेकर हुए हुए बवाल के बाद शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक सिख संगठन आमने सामने आ गए।

Update: 2022-04-29 08:58 GMT

पटियाला। जुलूस निकालने को लेकर हुए हुए बवाल के बाद शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक सिख संगठन आमने सामने आ गए। काफी समय तक हुए बवाल के दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई। पुलिस को दोनों पक्षों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग का सहारा लेना पडा। इस दौरान तलवार की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

शुक्रवार को पटियाला के आर्य समाज चौक पर शिवसेना की ओर से पहले से निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक खालिस्तान का पुतला फूंककर प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच मौके पर उस समय तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया, जब खालिस्तान का पुतला फूंकने की बात का पता लगते ही खालिस्तानी समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर शिवसैनिकों का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आकर डट गये। जुलूस निकालने को लेकर हुए बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया। लेकिन इसके बावजूद खालिस्तानी समर्थक काली माता मंदिर के अंदर तलवारे लेकर पहुंच गए।

इस दौरान हिंदू नेताओं एवं खालिस्तानी समर्थकों के बीच जमकर ईंट पत्थर चलें। एक हिंदू नेता पर तेज धारदार हथियार से हमला भी किया गया। एसएचओ कर्मवीर सिंह के हाथ में उस समय तलवार लग गई जब वह बवालियो को रोक रहे थे। एसएसपी की ओर से स्थिति पर काबू पाने के लिए इस दौरान कई राउंड फायर भी कराएं।

उल्लेखनीय है कि कुछ वेब चेनल एसएचओ हाथ कटे होने की जानकारी चला रहे हैं जिसे डीसी साक्षी साहनी में पूरी तरह से निराधार बताया है।

Tags:    

Similar News